Tata Electric Scooter Launch:आज के समय मे जब पेट्रोल के दाम हर किसी को परेशान कर रहे है तब इलेक्ट्रिक स्कुटेर एक नई उम्मीद बनकर सामने आ रहे है। हर आम आदमी चाहता है की उसे एसा वाहन मिले जो सस्ता हो,चलाने मे आसान हो और जेब पर भारी न पड़े। एसी सोच को समजते हुय टाटा एक नए इलेक्ट्रिक स्कुटेर के साथ चर्चा मे आ रहा है की यह स्कुटेर कीमत,रेंज और लुक के मामले मे बाजार मे बडा बदलाव ल सकता है ।
टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या खास होने वाला है
टाटा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उस लोगों के लिय तैयार किया जा रहा है जो रोजगार के सफर मे भरोसेमंद और टिकाऊ साधन चाहते है। कंपनी का फोकस साफ है बिना ज्यादा खर्च के इलेक्ट्रिक वाहन का फायदा उठा सके । एस स्कूटर को शहर की सड़कों और रोज जरूरत डिजाइन किया गया है । एसकी बनावट मजबूत जा रही है । ताकि लंबे समय तक बिना एस्तेमाल किया जा सके ।
बैटरी और रेंज से जुड़ी बड़ी उम्मीदे
एस टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी ताकत एसकी बैटरी मणि जा रही है । रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें शक्तिशाली बैटरी डि जा रही है एक बार चार्ज होने पर करीब दो सो किलोमीटेर तक चलने की क्षमता रखती है । एह रेंज रोज ऑफिस जाने वालों और छोटे व्यापारी के लिया काफी फायदेमंद है। फास्ट चार्जिंग सुविधा
की वजह से कम समय मे बैटरी भरने की सिविधा भी मिलने की उम्मीद है जिससे एतजार की परेसनी कम ही होगी ।
डिजाइन और लुक मे प्रीमियम अहसास
टाटा हमेशा से मजबूत और भरोसेमंद डिजाइन के लिय जाना जाता है । एस इलेक्ट्रिक स्कुटेर मे भी आधुनिक और आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है । सामने की लाइट से लेकर पूरी बॉडी शेप तक इसे युवा और परिवार दोनों को ध्यान मे रखकर बनाया जा रहा है । डिजिटल मिटर और आरामदायक सीट एसे रोज के एस्तेमाल के लिया और भी बेहतेर बना सकती है । देखने मे यह स्कूटर किसी महगे वाहन से कम नहीं लगेगा।
फीचर्स जो सफ़र को आसान बनएगा
एस टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर मे ऐसे फीचर्स मिलसे की उम्मीद है जो आज के समय मे जरूरी माने जाते है। स्मार्ट कनेक्टिविटी अलग राईड मोड और सुरक्षा से जुड़ी फीचर्स इसे खास बना सकते है । शहर की भीड़भाड़ मे चलाने के लिय इसका संतुलन और पकड़ बेहतेर बताई जा रही है। मजबूत ब्रेक और आरामदायक सस्पेशन हर उम्र के लोगों को भरोस देगे ।
कीमत और लॉन्च को लेकर क्या कहा जा रहा है।
सबसे ज्यादा चर्चा इस स्कूटर की कीमत को लेकर है। माना जा रहा है की इसकी शुरुवाती कीमत काफी किफायती रखी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सके । खबरों के अनुसार यह स्कूटर अगले साल बाजार मे लॉन्च होता है तो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार हलचल मचाने वाली है ।